Math, asked by varshithkanni8760, 8 months ago

रवि के पिता की वर्तमान उम्र रवि के वर्तमान उम्र के 3 गुने से 5 वर्ष अधिक है 5 वर्ष बाद उनकी उम्र का योग 47 वर्ष होगा दोनों की वर्तमान उम्र ज्ञात कीजिए

Answers

Answered by Anonymous
16

उत्तर

दिया है :-

  • रवि के पिता की वर्तमान उम्र रवि के वर्तमान उम्र के 3 गुने से 5 वर्ष अधिक है
  • 5 वर्ष बाद उनकी उम्र का योग 47 वर्ष होगा !

ज्ञात करना है :-

  • दोनों की वर्तमान उम्र

स्पस्टीकरण :-

माना,

  • रवी की वर्तमान उम्र = x वर्ष
  • रवी के पिता की वर्तमान उम्र = y वर्ष

प्रश्नानुसार ,

==> y = 3x + 5

==> 3x - y = -5 ---------------(1)

पुन: ,

==> (x+5) + (y+5) = 47

==> x + y = 47 - 10

==> x + y = 37 ----------------(2)

समी.(1) और समी. (2) जोड़ने पर ,

==> 4x = 32

==>x = 32/4

==>x = 8

समी.(2) से,

==> 8 + y = 37

==> y = 37 - 8

==> y = 29

अत:

  • रवी की वर्तमान उम्र = 8 वर्ष
  • रवी के पिता की वर्तमान उम्र = 29 वर्ष

_______________

Answered by abcdefghi76
3

Answer:

8 and 29 is answer of question

Similar questions