Math, asked by jafarkahanjafarkahan, 1 month ago

रवि ने अपने जन्मदिन की पार्टी में कुल 12 तो को बुलाया यदि रवि के पास कुल 132 गिफ्ट्स है और यदि वह इन्हें सभी दोस्तों के बीच बराबर बाटे तो पृथ्वी को कितने गिफ्ट मिलेगी ​

Answers

Answered by ⱮøøɳƇⲅυѕɦεⲅ
41

सही प्रशन

रवि ने अपने जन्मदिन की पार्टी में कुल 12 दोस्तों को बुलाया यदि रवि के पास कुल 132 गिफ्ट्स है और यदि वह इन्हें सभी दोस्तों के बीच बराबर बाटे तो पृथ्वी को कितने गिफ्ट मिलेगी

उत्तर

रवि के दोस्तों की संख्या - 12

रवि के पास कुल गिफ्ट्स की संख्या - 132

प्रश्न में बताया गया है कि अगर रवि 132 गिफ्ट्स को अपने सभी दोस्तों को बराबर संख्या में बांटता है , तो पृथ्वी को कितनी गिफ्ट मिलेंगे।

पृथ्वी भी रवि का ही एक दोस्त है।

पृथ्वी के पास गिफ्ट्स =

दोस्तों की संख्या/गिफ्ट्स की संख्या

‌पृथ्वी के पास गिफ्ट्स = 132/12

पृथ्वी के पास गिफ्ट्स = 11

अगर रवि गिफ्ट्स को अपने दोस्तों के बीच बराबर हिस्सों में बांटे तो पृथ्वी को 11 गिफ्ट मिलेंगे।

Answered by RvChaudharY50
2

उतर :-

→ कुल दोस्तों को बुलाया = 12

→ कुल गिफ्ट्स की संख्या = 132

माना रवि ने सभी दोस्तों को x गिफ्ट दिए l

तब,

→ कुल दोस्त * सभी को गिफ्ट मिले = कुल गिफ्ट्स

→ 12 * x = 132

दोनों तरफ 12 से भाग करने पर,

→ x = 11 (Ans.)

इसलिए, पृथ्वी को 11 गिफ्ट्स मिले ll

यह भी देखें :-

-एक ठीकेदार ने किसी काम को 24 दिनों में समाप्त करने का ठेका लिया। उसने 8 घटे ।दिन काम करनेवाले 120 लोगों को काम पर लगाया...

https://brainly.in/question/23392938

अमीन, बाशा और चीज़ एक काम को क्रमशः 90, 40 और 12 दिनों में कर सकते हैं। लेकिन वे तय करते हैं कि एक दिन में एक ही व्यक्ति...

https://brainly.in/question/46919677

Similar questions