रवींनाथ टैगोर को नोबेल परु कार पाने वाले पहले भारतीय होने का गौरव ात है उनके वषय म और जानकार एक करके एक सच परयोजना तयै ार किजए।
Answers
Answer:
Explanation:
भारत और नोबेल पुरस्कारों का नाता काफी पुराना है. कवि, लेखक, विचारक से लेकर अर्थशास्त्री इस विश्वविख्यात पुरस्कार को अपने नाम कर चुके हैं. साल 1913 में रवींद्रनाथ टैगोर इसे जीतने वाले पहले भारतीय बने. इसके बाद नौ अन्य भारतीय इसे जीत चुके हैं.
स्वीडन के केमिस्ट एल्फ्रेड नोबेल ने साल 1985 में अपनी विल में नोबेल पुरस्कारों के लिए मियाद और धनराशि अलग कर दी थी. उन्होंने कहा था कि लोगों को उनकी उपलब्धियों के आधार पर हर साल यह दिया जाना चाहिए. इसमें देश को नहीं देखा जाना चाहिए. साल 1996 में उनकी मौत हो गई.
इन पुरस्कारों को शुरू करने में पांच साल का समय लगा. पहले यह दवा, रसायन विज्ञान, साहित्य, भौतिकी और शांति के क्षेत्रों में दिया जाता था. बाद में इससे अर्थशास्त्र को भी जोड़ा गया. जानिए अभी तक किन भारतीयों को मिला है यह सम्मान: