Hindi, asked by vinitgrewal2009, 7 months ago

रवि शब्द का लिंग चुनिए इन संस्कृत​

Answers

Answered by Soham2020
5

Answer:

पुल्लिंग ( correct answer )

Answered by bhatiamona
1

रवि शब्द का लिंग चुनिए इन संस्कृत​।

रवि शब्द का लिंग

रवि : पुल्लिंग

व्याख्या :

‘रवि’ शब्द एक नाम है, जो पुरुषों के लिये प्रयुक्त किया जाता है, इसलिये रवि का लिंग पुल्लिंग होगा।

संस्कृत भाषा में लिंग के तीन रूप होते हैं।

स्त्रीलिंग, पुल्लिंग और नपुंसक।

स्त्रीलिंग स्त्रीजाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति एवं वस्तुओं के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

पुल्लिंग पुरुष जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति एवं वस्तुओं के लिए प्रयुक्त किया जाता है। नपुंसकलिंग निर्जीव वस्तुओं के प्रयुक्त किया जाता है, अथवा उन तत्वों के लिये प्रयुक्त किया जाता है, जो पुरुष या स्त्री की श्रेणी में नही आते।

Similar questions