Hindi, asked by pradeepsareen8753, 1 day ago

रवींद्र नौकरी क्यो नहीं करना चाहता था ?

Answers

Answered by kumarkartik43472
1

Answer:

करीब 5 साल पहले की बात है. दिल्ली में सौराष्ट्र और रेलवे का रणजी मुकाबला चल रहा था और मुझे चेतेश्वर पुजारा का इटंरव्यू करना था. पुजारा को उस समय राहुल द्रविड़ के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा था और इसलिए उनका इटंरव्यू अहम हो गया था. सौराष्ट्र की टीम में एक और खिलाड़ी था जिसका नाम रविंद्र जडेजा था. मैंने सोचा कि क्यों न उनसे भी थोड़ी बातचीत हो जाए. इरादा इंटरव्यू का नहीं था बल्कि सिर्फ हाय-हैलो कहना चाहता था. लेकिन, जडेजा उस समय टीम बस पकड़ने की जल्दी में थे और इससे पहले कि मैं अपना वाक्य पूरा करता उन्होंने कहा कि आज मैं इटंरव्यू नहीं कर सकता.

Similar questions