Hindi, asked by 1Laxmanmishra, 8 months ago

रविंद्र नाथ टैगोर को बांग्लादेश की बुलबुल की उपाधि किसने दी

Answers

Answered by sumitsilodiya214
1

Answer:

आज से करीब 99 साल पहले आज ही के दिन भारतीय साहित्य के एकमात्र नोबल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ नाथ टैगोर ने अंग्रेजी हुकुमत का विरोध करते हुए अपनी 'सर' की उपाधि वापस लौटा दी थी. उन्होंने यह उपाधि विश्व के सबसे बड़े नरसंहारों में से एक जलियांवाला कांड (1919) की घोर निंदा करते हुए लौटाई थी.

बता दें कि उन्हें साल 1915 में ब्रिटिश प्रशासन की ओर से 'नाइट हुड' की उपाधि दी थी. उस दौरान जिस शख्स के पास नाइट हुड की उपाधि होती थी, उसके नाम के साथ सर लगाया जाता था. रवींद्रनाथ टैगोर ने हत्याकांड की वजह से अंग्रेजों के सम्मान को वापस लौटा दिया था. इससे पहले भी 16 अक्टूबर 1905 को रवीन्द्रनाथ टैगोर के नेतृत्व में कोलकाता में मनाए गए रक्षाबंधन उत्सव से 'बंग-भंग आंदोलन' की शुरुआत हुई थी. इसी आंदोलन ने भारत में स्वदेशी आंदोलन का सूत्रपात किया.

Answered by rana1313
0

Answer:

nhi mila bhai khi se b......

Similar questions