रविवार की शाम हमारा बाहर घूमने जाने जाने का कार्यक्रम था। परन्तु जैसे ही शाम के ५:०० बजे तो मैंने पाया की पिताजी को हल्का हल्का बुखार है।में घबरा गया और मैंने जैसे ही ......kahani ko poora karein
Answers
Explanation:
मैं पूरी तरह घबरा गया था मैंने पिताजी को एक गिलास पानी ला कर दिया पिताजी ने पानी पिया और वह कहते कि बेटा आज तो मैं नहीं जा सकता क्योंकि आज मुझे बुखार लग रहा है मैं बहुत ही थका हुआ महसूस कर रहा हूं मेरा तो बहुत मन था कि मैं घूमने जाऊं पर क्या करता अभी बुखार हो गया मैंने भी पिताजी की बात समझी और सोचा के पिताजी भी सही है मैंने भी अपना बाहर घूमने जाने का प्लान कैंसिल कर दिया मैं बहुत ही उदास था मेरा बड़ा भाई मुझे देखकर क्या था क्या हुआ छोटे मैंने बड़े भाई को सब कुछ बताया बड़ा भाई भी थोड़ी चिंता में आ गया बड़े भाई ने भैया ने डॉक्टर को बुलाया डॉक्टर डॉक्टर को बुलाया और डॉक्टर जी साहब कहते कि आपके पिताजी की तो हालत बहुत खराब है उनको अभी कुछ दिन के लिए घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए हम भी चिंता में आ गए जैसे तैसे एक दिन निकला पिताजी की हालत और खराब हो गई हमें पिताजी को अस्पताल लेकर जाना पड़ा अस्पताल वालों ने बहुत ज्यादा खर्चा मांगा हमारे घर पर इतना पैसा नहीं था कि हम अस्पताल वालों को इतनी जल्दी पैसे दे दे तो हमें कहीं से तो पैसे लाने ही थे तो मैंने जाकर अपने दोस्तों से कहा कि मेरे पिताजी बहुत बीमार है इसलिए मैं परेशान हूं दोस्तों ने कहा अरे परेशान क्यों होता है दोस्त हम भी तो तेरे दोस्त हैं अगर हम ही तुम्हारे बुरे वक्त में काम नहीं आएंगे तो और कौन आएगा सभी दोस्तों ने पैसे डाल कर एक नियमित अमाउंट बनाई और मुझे इकट्ठी कर कर दे दी मैं घर जाकर भैया से बोला कि भैया यह मुझे मेरे दोस्तों ने दिए हैं यह भी आप डाल दो भैया ने अस्पताल में यह पैसे जमा करवा दिए पिताजी का इलाज होगा पिताजी ठीक हो गए घर पर आ गए हम सब बहुत खुश थे पिताजी ने कहा कि दोस्त हो तो ऐसे हो इसीलिए तो हम कहते हैं कि दोस्तों से बढ़कर और कोई नहीं अगर अच्छे दोस्त ही होते हैं जो हमारे बुरे वक्त में काम आते हैं जो लोग हमें हमारे बुरे वक्त में छोड़ कर चले जाते हैं उनको कभी भी हम सच्चा दोस्त नहीं कह सकते
if you are satisfied with my answer then please follow me and say thanks to me pleasemark it brain list answer