English, asked by kirankirankirangandh, 2 months ago

read
बाजार को परिभाषित कीजिए


Answers

Answered by anudeepthipanda2011
2

Explanation:

बाज़ार ऐसी जगह को कहते हैं जहाँ पर किसी भी चीज़ का व्यापार होता है। ... बाज़ार में कई बेचने वाले एक जगह पर होतें हैं ताकि जो उन चीज़ों को खरीदना चाहें वे उन्हें आसानी से ढूँढ सकें। बाजार जहां पर वस्तुओं और सेवाओं का क्रय व विक्रय होता है उसे बाजार कहते हैं .

बाजार से क्या आशय है बाजार के प्रकार बताइए?

कूर्नों के अनुसार," अर्थशास्त्र मे बाजार का आशय किसी ऐसे स्थान से नही लगाता जहाँ वस्तुओं का क्रय विक्रय किया जाता है बल्कि उस समस्त क्षेत्र से होता है जिसमे वस्तु के समस्त क्रेताओं और विक्रेताओं के मध्य इस प्रकार स्वतन्त्र संपर्क होता है कि वह वस्तु की मूल्य प्रवृत्ति शीघ्रता व सुगमता से समान होने की पाई जाती है।

Answered by bhatiamona
1

बाजार को परिभाषित कीजिए

बाजार से तात्पर्य उस व्यवस्था से है, जिसमें वस्तुओं का क्रय विक्रय किया जाता है। बाजार व्यापार करने का स्थान होता है जिसमें क्रेता और विक्रेता होते हैं। क्रेता अधिक संख्या में हो सकते हैं और विक्रेता भी अधिक संख्या में हो सकते हैं। हालांकि बाजार में क्रेताओं की संख्या विक्रेता के मुकाबले अधिक होती है।

बाजार में व्यापार करने का मुख्य उद्देश्य लाभ कमाना होता है। लाभ कमाने से ही अर्थव्यवस्थाओं का संचालन होता है। लाभ के उद्देश्य से ही व्यापार किया जाता है। लाभ व्यापार करते लाभ कमा कर जीविकोपार्जन करना मनुष्य की आवश्यकता है इसीलिए उसने बाजार जैसी व्यवस्था का निर्माण किया। बाजार रोजगार उपलब्ध कराने का एक सबसे उपयुक्त साधन है।

#SPJ2

Learn more :

https://brainly.in/question/29357131

अल्पाधिकार किसे कहते हैं ​?

https://brainly.in/question/51355282

आपने मेल बाजार आदि मे हाथ से बनी चीजो को बिकते देखा होगा । आपके मन मे किसी चीज को बनाने की कला सीखने की इच्छा हुई हो और आपने कोई कारीगरी सीखने का प्रयास किया हो तो उसके विषय मे लिखिए ।

Similar questions