Read the following extract and answer the questions that follow. For the next few months, this was the most hotly debated issue is the country. News paper and magazines were full of different views and opinions on this issue. It led to widespread protest and counter protests some of which were violent. a) Which hotly debated issue is being discussed in the paragraph? b) What was the agenda of the issue? c) Who resolved this dispute? d) What decision was given to resolve this dispute?
Answers
हमारा भारत देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, साथ ही दुनिया का सबसे बड़ा संविधान होने का खिताब भी भारत को ही प्राप्त है, क्योंकि भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है।
भारत एक लोकतांत्रिक देश होने के नाते हमारे भारत में हर 5 साल में प्रधानमंत्री के पद का चुनाव होता है, वही हर 5 साल में राज्यों के चीफ मिनिस्टर के पद का भी चुनाव होता है।
भारत एक विशाल जनसंख्या वाला देश है जिसकी वर्तमान में जनसंख्या तकरीबन 1 अरब के पार पहुंच चुकी है और यह लगातार बढ़ती ही जा रही है। चीन के बाद भारत की जनसंख्या विश्व में सबसे अधिक है.
दुनिया के विकासशील देशों के बारे में बात करें तो विकासशील देशों की लिस्ट में भारत का नाम अग्रणी है, क्योंकि भारत काफी तेजी से हर फील्ड में विकास कर रहा है।
सेटेलाइट की फील्ड में भी भारत ने काफी अच्छा काम किया है। यहां तक कि दुनिया के कई देश इंडियन स्पेस एजेंसी से ही अपने सैटेलाइट लॉन्च करवा रहे हैं। भारतीय रेलवे नेटवर्क को भी दुनिया की सबसे बड़ी रेलवे नेटवर्क माना जाता है।
भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ है वहीं भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर है। इसके अलावा भारत का राष्ट्रीय फूल कमल का फूल है। भारत में 27 से भी ज्यादा राज्य है जिसमें से कुछ केंद्र शासित प्रदेश भी हैं।
भारत की राजधानी नई दिल्ली है और भारत की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र राज्य में स्थित मुंबई शहर को कहा जाता है। गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई यह सब भारत के प्रमुख शहरों की लिस्ट में आते हैं।