Hindi, asked by manishaupreti84490, 10 months ago

Reed ki haddi shirshak ki sarthakta spasht kijiye ?

Answers

Answered by shriyashgore892004
18

Answer:

रीढ़ की हड्डी इस पाठ में वधू परीक्षण का प्रसंग दिया गया है‚ जिस में लेखक जगदीशचंद्र माथुरजी ने नारी सम्मान का महत्त्व प्रदान किया है।

पाठ में गो. प्रसाद उनके बेटे शंकर के लिए उमा को देखने आए हैं। और उमा के पिता रामस्वरूप बेटी की बाजू होना अपनी कमजोरी समझ रहे है। और गो. प्रसाद उमा की एसे पूछताछ कर रहे हो जैसे कोई किसी वस्तु को खरीदने के समय करता है। पर उमा यह सब सह नहीं पाती। वह एक पढ़ीलिखी लड़की को जो खुदका स्वाभिमान कभी नहीं बेच सकती। और इसी वजह से वह गो. प्रसाद की बेज्जती करती है। पर वह अपना स्वाभिमान झुकने नहीं देती। वह इस समाज में सिर उठाकर जीना जानती है। और इसी वजह से पाठ का शीर्षक पूर्ण रूप से सार्थक है।

If it is helpful to you, then give it brainlist answer.

Similar questions