Hindi, asked by sheetalsahu7736, 1 year ago

Renu Kaun Thi unke Charitra ki Pramukh visheshta Mere Sang ki aurte path ke Aadhar par bataiye​

Answers

Answered by shishir303
34

रेनू कौन थी उनके चरित्र की प्रमुख विशेषताएं मेरे संग की औरतें पाठ के आधार पर बताए

“मेरे संग की औरतें” पाठ ‘मृदुला गर्ग’ द्वारा लिखा हुआ एक संस्मरण है जो लेखिका की वास्तविक जिंदगी से प्रेरित है।

लेखिका पांच बहने और एक भाई थे। लेखिका ने इस संस्मरण में स्वयं तथा अपनी बहनों आदि के बारे में वर्णन किया है।

‘रेनू’ लेखिका की चौथे नंबर की बहन थी। उनका स्वभाव बड़ ही विचित्र था। वह अपनी धुन में खोई रहती थी। वह बड़ी जिद्दी स्वभाव की थी एक बार जो ठान लेती थी तो उसे पूरा करके ही मानती थी। एक बार स्कूल की बस न आने पर वर्षा के भयंकर मौसम में भी वो दो मील पैदल चलकर स्कूल गयी और पैदल ही वापस आयी। अगर स्कूल बस आने में देरी हो जाती तो वो पैदल ही निकल पड़ती थी और पसीने में लथपथ होकर घर आती थी।

उनके विचार भी क्रांतिकारी थे जो सामंतवादी व्यवस्था के खिलाफ थे। पढ़ाई से संबंध में उसके विचार अनोखे थे। उसकी दृष्टि में डिग्री हासिल करना आवश्यक नही था।

Answered by amitsingh6085
6

Answer:

लेखक पांच बहन और एक भाई थे

रेनू उनकी चौथी थी

मैं बड़ी ही जिद्दी स्वभाव की थी जो एक बार खा लेती उसे बिना पूर्ण किए नहीं छोड़ती थी। एक बार तेज बारिश होने के कारण स्कूल की बस नहीं आई उसने निश्चय किया कि वह अकेले ही स्कूल जाएगी।जब स्कूल पहुंची तो उसने देखा कि स्कूल बंद है फिर वह वहां से अकेले वापस घर तक भीगते हुए आई।

Similar questions