Hindi, asked by manitauapl463, 10 months ago

Report Lakhen on Corona sambandhit vividh aankde. ​

Answers

Answered by chauhansanjay1611
1

Answer:

कोरोना के मामलों में हो रही वृद्धि तेजी से हो रही जांचों के कारण है। जितनी तेजी से संदिग्धों की जांच हो रही है, उतनी ही तेजी से मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। पिछले 15 दिन में ही मरीजों का आंकड़ा दोगुना हो गया है।

जनपद में कोरोना संदिग्धों की जांच में एक अप्रैल से तेजी आई है। एक अप्रैल से पहले संदिग्धों की जांच का औसत 10 से 15 के बीच था तो एक अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच यह औसत 30 से 50 के बीच हो गया और 11 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच यह औसत बढ़कर 80 से 100 तक हो गया। जनपद में कोरोना का पहला मामला चार मार्च को आया, जो एक माह बाद चार अप्रैल तक महज नौ ही पहुंच सका। इस दौरान करीब 102 संदिग्धों की जांच की गई। अब चार अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच यह आंकड़ा 46 तक पहुंच गया, जबकि इस दौरान जांच किए गए संदिग्धों की संख्या भी करीब 1700 से ज्यादा हो गई। 20 से 23 अप्रैल के बीच यह आंकड़ा 52 पहुंच गया, जबकि इस दौरान कुल 2000 जांच हुईं। जैसे-जैसे जांच बढ़ती चली गईं, वैसे-वैसे ही कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता चला गया। चार मार्च से चार अप्रैल के बीच एक माह के दौरान हुई 102 जांचों में नौ मरीज निकले तो पांच अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच 18 दिनों के भीतर हुई 2000 जांचों में मरीजों की संख्या 52 तक पहुंच गई।

Similar questions