Hindi, asked by seriousPotato, 1 year ago

Report On Odd - Even Formula In Delhi In Hindi

Answers

Answered by Vibhu11
1
सोशल मीडिया की हाय-तौबा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में पहले से सवार अपार भीड़ के बीच, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आखिरकार अपने सम-विषम फॉर्मूले का पूरा प्लान जनता के सामने रख दिया है. सवाल प्लान पर भी उठ रहे हैं और सवाल सरकार के अचानक से जगे पुलिस पर उस भरोसे को लेकर भी, जिसे वह पहले अपना अंग मानती ही नहीं थी. क्योंकि वायु प्रदूषण के खि‍लाफ इस जंग का पूरा दारोमदार दिल्ली पुलिस पर ही है. लेकिन इन सब के बीच बड़ा सवाल यह भी है कि क्या वाकई सबकुछ बुरा ही है या इसमें एक शुभ शुरुआत के संकेत भी हैं.

यह सच भी है और संयोग भी कि जिस चीन से आम आदमी पार्टी की सरकार ने सम-विषम के फॉर्मूले को इम्पोर्ट किया , वहां हाल ही प्रदूषण का स्तर 200 प्वॉइंट जाने पर रेड अलर्ट जारी किया गया है. स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए गए तो वाहनों की आवाजाही पर भी लगाम कसी गई. इसके उलट दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 400 प्वॉइंट के पार पहुंच चुका है और सरकार ने आम आदमी की सुध अब जाकर ली है. हालांकि, तमाम कमियों और चर्चाओं से इतर एक पक्ष यह भी है कि देर से ही सही सरकार ने उस आम आदमी की सुध ली है जिसके प्रति वाजिब तौर पर वह जिम्मेदार है.
Similar questions