Report writing on durga puja in hindi
Answers
Answer:
दु्र्गा पूजा पर रिपोर्ट
दु्र्गा पूजा पर रिपोर्ट पिछले दिनों दिल्ली के चितरंजन पार्क में 29 सितंबर से 7 अक्तूबर तक दुर्गा पूजा का विशाल आयोजन किया गया। दिल्ली चितरंजन पार्क में बंगाली समुदाय के लोगों की संख्या बहुत अधिक है, इस कारण यहां पर हर वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन विशा स्तर पर और पूरे जोश-खरोश से किया जाता है। दुर्गा पूजा बंगाल का प्रमुख त्योहार है और दिल्ली में बंगाली समुदाय के लोग इसे पूरे उल्लास से दिल्ली में भी हर साल मनाते हैं। चितरंजन पार्क कालोनी में नगर निगम के सबसे बड़े पार्क में मां दुर्गा की विशाल मूर्ति की स्थापना की गई थी। निरंतर 9 दिन तक वहां पूजा-अर्चना का कार्यक्रम चलता रहा। मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती थी। दिल्ली में दूर-दूर से लोग इस पूजा में शामिल होने और मां के दर्शन के लिए आते थे।
माँ दुर्गा की मूर्ति पूरी तरह इको फेंडली अर्थात पर्यावरण के अनुकूल पदार्थों से मनाई गई थी, ताकि विसर्जन से समय पर्यावरण कम से कम प्रदूषित हो। नौवें दिन मूर्ति का विसर्जन नगर निगम द्वारा बनाए गए एक कृत्रिम तालाब में पारंपरिक रीति-रिवाजों और ढोल-नगाड़ों की ध्वनि के साथ किया गया। कुल मिलाकर बंगाली समुदाय और आसपास के अन्य समुदाय के लोगों ने दुर्गा पूजा का 9 दिन तक सफल और उल्लास पूर्वक आयोजन किया।