report writing on Gandhi jayanti celebrate in our school in Hindi
Answers
Explanation:
राजधानी के बापू स्मारक महिला उच्च विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती तथा देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 114वीं जयंती हर्षोल्लास एवं भव्य समारोह के रूप आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत देश के दोनों सपूतों के चित्र पर सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राओं द्वारा चंदन-तिलक, माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर हुई।
बताते चलें कि इस विद्यालय की स्थापना लाल बहादुर शास्ती जी की बहन समाजसेवी स्व.श्रीमती सुंदरी देवी द्वारा किया गया था। जिसे सरकार द्वारा वर्ष 1963 में प्रस्वीकृत मिली। विद्यालय की प्रधानध्यापिका डॉ मीनाक्षी झा ने विस्तार से इन दोनों महापुरुषों की जीवनी, कृतित्व, विचार एवं आदर्शों से सबों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दोनों महापुरुषों के आदर्श का अनुसरण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने सबों से महात्मा गांधी जी तथा शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके पदचिन्हों पर चलने का आवाह्न किया। छात्राओं ने बापू के प्रिय भजन बैष्णव जन ते कहिए.. और रघुपति राघव राजा राम..की भावभीनी प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद बिहार को बाल विवाह और दहेज मुक्त राज्य बनाने के लिए सभी छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने प्रधानाध्यापिका डॉ मीनाक्षी झा ने नेतृत्व में संकल्प व शपथ लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिका करुणा सिंह, शोभा कुमारी उपाध्याय, शकुंतला कुमारी, चित्रा प्रसाद, चंद्रकला कुमारी, डॉ कविता सिन्हा, मृदुला शरण, उर्मिला कुमारी, शिक्षक अर्जुन प्रसाद, अभिषेक कुमार, पुस्तकालाध्यक्ष गौतम कुमार, लिपिक हरेराम, आदेशपाल योगेन्द्र ओझा और अरविंद कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।