Hindi, asked by sureshteli9195, 1 year ago

Report writing on science exhibition held in the gandhi Hall in hindi

Answers

Answered by morepradeep
14
please see the picture
Attachments:
Answered by kaushalinspire
12

Answer:

Explanation:

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन गाँधी हॉल  में सोमवार  को किया गया। मुख्य अतिथि अब्दुल कलम  प्रसाद, विद्यालय के निदेशक नूर मोहम्मद आजाद ने संयुक्त रूप से इस प्रदर्शनी  का शुभारंभ किया।

इस विज्ञान प्रदर्शनी में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के आकृति बनाकर विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे विकास को दर्शाया। अपने संबोधन में अतिथियों ने बच्चों को पढ़ाई के साथ विज्ञान क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की नसीहत दी। राजकीय  कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य राम  कुमार, प्रो. जेपी महतो, प्रो. एमके झा, सुभाष झा, प्रकाश झा ने भी बच्चों की प्रदर्शनी की सराहना की तथा उनको आने वाले समय में विज्ञान का स्तर कहा जायेगा इसके बारे में बताया।  इस प्रदर्शनी में राजनाथ , राहुल , गणेश , शिफा  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं रमेश , लालू लाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निशा कुमारी, कौशल , शकीरा, स्नेह ने तृतीय स्थान मिला।  इन प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षक आलमसर, गोस्वामी, आरएस झा, एसके दास, मनीष कुमार, रवि कुमार, आरके झा, श्वेता, निवेदिता, मोनिता, पायल, पंपा, कंचन, प्रियंका, तापसी, लूना आदि

उपस्थित थीं।

Similar questions