report writing on teachers day in hindi
Answers
आदर्श पब्लिक स्कूल में बनाया गया शिक्षक दिवस की रिपोर्ट|
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आदर्श पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया गया |
शिक्षक हमारे जीवन में एक ऐसे व्यक्ति हैं जो हमें सही रास्ता और आगे बढ़ने की प्रेणना देते है |
शिक्षक अपने छात्रों को एक अच्छा इंसान बनाने के लिए एक प्रमुख भूमिका निभाते हैं।
हम सब ने मिल के शिक्षकों के लिए एक समारोह आयोजित किया था| सभी क्क्षा के बच्चों ने शिक्षकों के लिए संगीत एवं नृत्य से उन्हें धन्यवाद किया| सभी शिक्षकों के लिए लंच की व्यवस्था की थी | सबको हम सबने एक पेन भेंट के रूप में दिया| सबने खुब मज़ा किया|
7 सितम्बर 2019,
शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है I हर वर्ष कि तरह हमारे विद्यालय में भी शिक्षक दिवस मनाया गया I हमारे विद्यालय की बड़ी कक्षा के विद्यार्थी शिक्षक बनकर आये I हमारी पी टी की अध्यापिका ने सभी अध्यापिकाओं को सम्बोधित किया और सभी छात्र शिक्षकों ने अपनी अध्यपिकाओं को शुक्रिया अदा किया और फिर प्रार्थना के बाद सबने अपनी ड्यूटी निभाना शुरू किया I छात्र शिक्षकों ने अपनी कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाया और उनका मनोरंजन करने के लिए विद्यार्थियों को खेल भी खिलाये I विद्यालय छूटने से पहले अध्यापिकाओं ने छात्र शिक्षकों को पेन भेंट किया I