Report written on children's day in the school in hindi
Answers
Answer:
आज 14 नवंबर है, चाचा नेहरू का जन्मदिन. हमारे लिए ये खास दिन बाल दिवस है. इस खास दिन की आपको दिल से शुभकामनाएं. हम सभी आज यहां बाल दिवस मनाने के लिए जुटे हैं. बच्चे घर और समाज में खुशी का कारण होने के साथ ही देश का भविष्य भी होते हैं. चाचा नेहरू यानी जवाहर लाल नेहरू हमेशा बच्चों में घिरे रहकर खुश होते थे. पंडित नेहरू बहुत ही प्रेरणादायक और प्रेरित प्रकृति के नेता थे. वो हमेशा बच्चों को कठिन परिश्रम और बहादुरी के कार्य करने के लिए प्रेरित किया करते थे. बच्चों के प्रति उनके प्रेम के कारण ही वो बच्चों के बीच चाचा नेहरु के रूप में पहचाने जाते थे.
साल 1964 में, उनकी मत्यु के बाद उनका जन्मदिन पूरे भारत में बाल दिवस के रुप में मनाया जाने लगा. बाल दिवस मनाये जाने के पीछे का उद्देश्य देश के भविष्य के निर्माण में बच्चों के महत्व को बताता है. बच्चे ही देश का भविष्य और हर पदों पर जिम्मेदारी संभालने वाले नागरिक बनेंगे. फिर वो नेता का पद हो या अभिनेता, नौकरशाह अफसर हो या कोई बड़ा व्यापारी, सेना का अधिकारी हो किसी कंपनी का कर्मचारी, सभी जगहों पर ये देश का कल बनकर बैठेंगे. चाचा नेहरू यही चाहते थे कि बच्चों को अच्छी से अच्छी परवरिश और प्रेम मिलना चाहिए.
देश में अभी भी बड़ी संख्या में बच्चे बाल मजदूरी में फंसे हैं. यही नहीं बाल अपराध की संख्या भी कम नहीं है. अपने थोड़े से लाभ के लिए कुछ लोग बच्चों का शोषण कर रहे हैं. असल रूप में बाल दिवस तभी सार्थक माना जाएगा जब बाल अधिकार सुरक्षित हों. बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है कि उनकी देखरेख समाज की भी जिम्मेदारी हो, लोग बच्चों को एक सामान्य नागरिक से ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान दें.
I hope help you.........