Hindi, asked by prabhabhatt123, 4 months ago

republic day anuchchhed lekhan in Hindi​

Answers

Answered by ajaychandaagencydelh
0

Explanation:

I have givenhdjkdkxbdbdnkdmd.dhxhsnKhzbzzznzn

Attachments:
Answered by Gaurisingh1454
0

Answer:-

आज हम सब यहाँ गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। इस वर्ष हम अपना 71 वाँ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं।

आज हम सब यहाँ गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। इस वर्ष हम अपना 71 वाँ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं।प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाने वाला गणतंत्र दिवस, भारत के राष्ट्रीय पर्वो में से एक है, जिसे प्रत्येक भारतवासी पूरे उत्साह, जोश और सम्मान के साथ मनाता है।

आजादी के लगभग 2 वर्ष, 11 महीने और 18 दिन के बाद 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान को भारत की संविधान सभा में पास किया गया था। इस घोषणा के बाद से इस दिन को प्रतिवर्ष भारतीय लोग गणतंत्र दिवस के रूप में मनाने लगे।

हमारे प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद है, जिन्होंने कहा था, ”हमारे महान और विशाल देश के अधिकार को हमने एक ही संविधान और संघ में पाया है, जो देश में रहने वाले सभी पुरुषों और महिलाओं के कल्याण की जिम्मेदारी लेता है।

आज का दिन सबसे बेहतर दिन है, जब हमें अपने देश के वास्तविक अर्थ, स्थिति, प्रतिष्ठा और सबसे जरुरी मानवता की संस्कृति को संरक्षित करने के लिये प्रतिज्ञा करनी चाहिये।

आज का दिन सबसे बेहतर दिन है, जब हमें अपने देश के वास्तविक अर्थ, स्थिति, प्रतिष्ठा और सबसे जरुरी मानवता की संस्कृति को संरक्षित करने के लिये प्रतिज्ञा करनी चाहिये।आप सभी को दोबारा मेरी तरफ से इस गणतंत्र दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।

जय हिंद जय भारत

Similar questions