resolution in Hindi 1000 words
Answers
Answer:
Explanation:
I CAN"T UNDERSTAND
REWRITE THE QUESTION
OOPS!
Answer:
Resolution के बारे में आपने बहुत बार सुना होगा और पढ़ा भी होगा पर क्याआप जानते हैं की resolution kya hai ? इसके बारे में विस्तार से अभी जानेंगे।
जैसे-जैसे टेक्नॉलॉजी बढ़ती गई वैसे वैसे लोगों की मांग भी बढ़ती गई और बढ़ती ही जा रही है यदि मोबाइल फ़ोन की क्वालिटी की बात करें या उसके विशेषताओं की तो उसमें रेसोलुशन (resolution) की चर्चा जरूर होती है
जैसे की इस फोन की resolution कितनी है, आखिर मोबाइल में resolution क्या होता है? इस प्रकार की बहुत सी बातें होती है।
आप अपने मोबाइल स्क्रीन या कंप्यूटर स्क्रीन पर जो भी छोटे-छोटे डॉट और चतुर्भुज आकृतियां देखते हैं उन्हें हम pixels कहते हैं
इन्हीं pixels के आधार पर हम मोबाइल या कंप्यूटर के क्वालिटी को जानने के लिए resolution word का इस्तेमाल करते हैं।
रेसोलुशन (resolution) स्क्रीन की फोटो कि वह क्वालिटी है जो पिक्सेल्स (pixels) के आधार पर निर्धारित की जाती है। जितनी ज्यादा पिक्सेल्स इतनी अच्छी रेजोल्यूशन।