Hindi, asked by chinky788, 1 year ago

- returned home.
quieu - attempted the activities - lunch - rested for an hour -
1. कूड़ा-करकट खुले में न डालने के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए किसी संस्था (काल
ओर से जनहित में जारी करने के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।



Answers

Answered by shishir303
16

गंदगी से जंग जारी रहे

हम-सब की भागीदारी रहे

कूड़ा-करकट मत फैलाओ

कूड़ेदान को उपयोग में लाओ

सभी निवासियों से अनुरोध किया जाता है कि किसी भी तरह के कूड़े को खुले स्थान में न डालें। नगरपालिका द्वारा लगाये गये कूड़ेदान में कूड़ा डालें। कूड़े को इधर-उधर डालने से बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। एक अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभायें और स्वच्छता अभियान में सरकार का पूरा सहयोग करे।

स्वच्छता ही स्वस्थ होने का सरल सूत्र है और एक स्वस्थ समाज ही एक देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ा सकता है। याद रखें कि स्वच्छता से रहना और अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखना हमारा परम कर्तव्य है।

इधर-उधर कूड़ा डालते हुये पकड़े जाने पर 500/- जुर्माना देना होगा।

स्वच्छता के कदम

मिलकर चलें हम

Similar questions