Revision Tes
कक्षा-वी
विषय - गणित
Answers
Step-by-step explanation:
कोरोना काल में हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में लग रहीं ऑनलाइन क्लासों का रिवीजन टेस्ट ओपन बुक प्रणाली से 20 से 28 नवम्बर के बीच होना है। इस टेस्ट को इच्छुक छात्रों को घर से ही हल करने की छूट दी गई है। प्रश्न पत्र स्कूल प्राचार्यों को ऑनलाइन भेजे जा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार नेमा द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस टेस्ट में सभी छात्रों का सहभागी होना अनिवार्य किया गया है। छात्रों को इन टेस्टों में मिलने वाले नंबर उनकी मुख्य परीक्षा में जोड़े जाएँगे।
वीसी से होगी छात्रों की सौ फीसदी उपस्थिति की समीक्षा
स्कूलों में छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर पूर्व में जारी निर्देशों की समीक्षा अब हर माह के दूसरे और चौथे सोमवार को संचालनालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। इसी परिप्रेक्ष्य में 23 नवम्बर को शाम 4 से 6 बजे तक मंत्रालय में होने वाली बैठक में आयुक्त द्वारा सभी संभागीय संयुक्त संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों व अन्य से सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा, छात्रवृत्ति वितरण, स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति जैसे मुद्दों की भी समीक्षा की जाएगी।