rewrite it in (hindi).
Attachments:
Answers
Answered by
258
Answer:
❶ दिये गये वाक्यों में रंगीन शब्दों के लिंग बदलकर पुन: लिखिए।࿐
✿ क) हंस जल में तैर रहा है।
उत्तर- हंसिनी जल में तैर रही है।
✿ ख) कवि ने कविता सुनाई।
उत्तर- कवयित्री ने कविता सुनाई।
✿बग) तपस्विनी तपस्या कर रही है।
उत्तर- तपस्वी तप कर रहा है।
❷ दिये गये शब्दों के वचन बदलकर लिखिए।࿐
✿ किरणें - किरण
✿ रात - रातें
✿ गाय- गायें
✿ पुस्तकें - पुस्तक
✿ माला - मालाएँ
✿ पुड़ियाँ - पुड़िया
✿ छात्र - छात्रगण
✿ लड़ाई - लड़ाइयां
❸ दिये गये कारकों का चिन्ह लिखिए।࿐
✿ कर्ता - ने
✿ कर्म - को
✿ करण - से
✿ अपादान - से (अलग होने में)
✿ संबंध - के, की, रा, रे, री आदि
✿ अधिकरण - मैं,पर,के बीच,के अन्दर आदि।
Answered by
1
उत्तर:-
1️⃣दिये गये वाक्यों में रंगीन शब्दों के लिंग बदलकर पुन: लिखिए।࿐
☯️ क) हंस जल में तैर रहा है।
उत्तर- हंसिनी जल में तैर रही है।
☯️ ख) कवि ने कविता सुनाई।
उत्तर- कवयित्री ने कविता सुनाई।
☯️बग) तपस्विनी तपस्या कर रही है।
उत्तर- तपस्वी तप कर रहा है।
2️⃣दिये गये शब्दों के वचन बदलकर लिखिए।࿐
☯️ किरणें - किरण
☯️ रात - रातें
☯️गाय- गायें
☯️ पुस्तकें - पुस्तक
☯️ माला - मालाएँ
☯️ पुड़ियाँ - पुड़िया
☯️ छात्र - छात्रगण
☯️लड़ाई - लड़ाइयां
3️⃣दिये गये कारकों का चिन्ह लिखिए।࿐
☯️ कर्ता - ने
☯️ कर्म - को
☯️ करण - से
☯️अपादान - से (अलग होने में)
☯️ संबंध - के, की, रा, रे, री आदि
☯️अधिकरण - मैं,पर,के बीच,के अन्दर आदि।
_____________________________________________________
Similar questions