Rhekankhit ka samas vigrah and bhed dijiye
Answers
Answered by
56
Answer:
Explanation:
समास - जब दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर जो नया और छोटा शब्द बनता है उस शब्द को समास कहते हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो जहाँ पर कम-से-कम शब्दों में अधिक से अधिक अर्थ को प्रकट किया जाए वह समास कहलाता है।
समास विग्रह - समास को अलग - अलग करके लिखना ही समास विग्रह कहलाता है।
रेखांकित का समास विग्रह है - रेखा से अंकित ।
इसके अंदर करण तत्पुरुष समास है।
भेद - करण तत्पुरुष
Answered by
17
रेखा से अंकित (करण तत्पुरुष)
Explanation:
- समास एक ऐसी प्रक्रिया को कहा जाता है जिसके द्वारा दो या अधिक शब्दों को छोटा करके एक नया रूप प्रदान किया जाता।
- इसी प्रकार की एक अन्य प्रक्रिया जिसके द्वारा एक समस्त पद को विभिन्न अर्थ पूर्ण शब्दों में विभाजित किया जाता है, को समास विग्रह के नाम से जानते हैं।
- दिया गया शब्द रेखांकित करण तत्पुरुष का उदाहरण है।
- करण तत्पुरुष में कारक की विभक्ति ‘से’ (द्वारा) का लोप हो जाता है।
और अधिक जानें:
समास किसे कहते हैं ?
https://brainly.in/question/4903840
Similar questions