Economy, asked by shubhamhote1377, 10 hours ago

Ricardo ke lagan siddhant ki Alochnatmak vyakhya

Answers

Answered by shrutisharma07
0

Answer:

रिकार्डो के लगान सिद्धान्त को 'लगान का प्रतिष्ठित सिद्धान्त' भी कहा जाता है । ... रिकार्डो के अनुसार, ”लगान भूमि की उपज का वह भाग है जो मौलिक तथा अविनाशी शक्तियों के उपयोग के लिए भू-स्वामी को दिया जाता है ।”

Explanation:

लगान की परिभाषा

रिकार्डो के अनुसार, ''लगान भूमि की उपज का वह भाग है जो भूमि की मौलिक तथा अविनाशी शक्तियों के लिए भूस्वामी को दिया जाता है।'' इस परिभाषा के अनुसार भूमि की मौलिक तथा अविनाशी शक्तियों के प्रयोग के लिए भूमि की उपज में से ही जो भाग भूमि के स्वामी को दिया जाता है, वह लगान है।

जिस प्रकार भूमि के भिन्न-भिन्न टुकड़ों की उपजाऊ शक्ति में अन्तर होता है उसी प्रकार उद्यमियों की योग्यता में भी अन्तर पाया जाता है । ... सीमान्त उद्यमी से अधिक योग्य व कार्यकुशल उद्यमी आधिक्य प्राप्त कर लेते हैं, वही लाभ है । इस प्रकार लाभ योग्यता का लगान है ।

Similar questions