ऋग्वेद काल में हमारी रियासतों में राजनीतिक इकाइयाँ (संभवत:) क्या-
क्या थीं?
Answers
Answered by
9
प्रश्न:- ऋग्वेद काल में हमारी रियासतों में राजनीतिक इकाइयों (संभव:) क्या- क्या थीं?
उत्तर:- प्रारंभिक वैदिक काल के दौरान राजनीतिक संगठन: ऋग-वैदिक काल में आर्य लोग छोटे गाँवों में रहते थे। उनके राजनीतिक और सामाजिक संगठन का आधार परिवार या कुला था। परिवार का नेतृत्व सबसे बड़े पुरुष सदस्य के द्वारा किया जाता था, जो परिवार के सभी सदस्यों को पूर्ण अनुशासन में रखता था।
___________________________________
मुझे आशा है कि अपका प्रश्न का उत्तर पूर्ण रूप से सही हो
Pls Mark ‼️ as Brainlist ‼️ ✍️
Similar questions