rights of parents 100
Answers
Answered by
3
100%rights
♡♡♡♡♡♡♡♡♡♡
Answered by
1
Question:- Essay on Parents duties towards children in Hindi⤵
Answer:-⤵
माता-पिता मारी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण इंसान होते हैं वही बचपन से हमारा ख्याल रखते हैं खाना पीना स्वास्थ्य आदि बहुत ही ड्यूटी होती है माता पिता को माता पिता हमारे लिए अपनी जान भी दे सकते हैं तो यह तो बस पालन पोषण करना हुआ जो कि सारी माता पिता करते हैं मां 9 महीने दर्द में रहकर हमारा जन्म देते हैं हमारा इस दुनिया में स्वागत करते हैं और हमें हमेशा ख्याल रखते हमें कोई तकलीफ नहीं होने देते हमें जरा सा चोट भी लग जाती है वह रोने लगते हैं हमें जरा सी खरोच आ जाती है वह रोने लगते हैं वह हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन दुनिया में इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं जो माता-पिता को महत्वपूर्ण नहीं समझते और ऐसे लोग जिंदगी में कभी खुश नहीं रह सकते और जिस दिन ऐसे लोगों ने माता-पिता को महत्वपूर्ण समझना शुरू कर दिया माता-पिता को सम्मान देना शुरू कर दिया उस दिन से हमेशा वह व्यक्ति खुश रहेगा कभी उसकी जिंदगी में कम नहीं होगा और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो माता-पिता से बढ़कर किसी को महत्वपूर्ण नहीं समझ के माता-पिता ही उनके लिए भगवान होते हैं माता-पिता ही उनके लिए सब कुछ होते हैं और वह लोग हमेशा जिंदगी में खुश रहते हैं कभी गम नहीं मिलता और अगर गम मिलता भी है तो बस वह उनकी परीक्षा होती है जो कि खुद भगवान लेते हैं और उस परीक्षा में अगर आप सफल हो गए तो आप जिंदगी भर खुश रहो जिंदगी भर गम से दूर रहोगे हमें तो अपने माता-पिता की पूजा करनी चाहिए माता-पिता की पूजा ही सबसे बड़ी पूजा होती है माता-पिता की पूजा से बड़ी इस संसार में कोई पूजा नहीं होती है.
Similar questions