Riksha wale aur Savari ke beech samvad
Answers
सवारीः- भाई साहब, मुझे चाँदनी चौक जाना हैं। कितना किराया लोगे।
रिक्शावालाः- देखिए साहब, किराया मीटर के हिसाब से देना हैं। यह सरकार द्वारा तय दरें हैं। सवारीः- ठीक है। मीटर के हिसाब से ही सही हैं। मुझे वहां किसी काम से जाना हैं और वापस भी लौटना हैं। वहां रूकने का कितना पैसा लोगे
रिक्शावालाः- यदि आप 30 मिनिट से ज्यादा रूकते हैं तो प्रति घण्टे आपको एक सौ रूपयें की दर से देना होंगा।
सवारीः- ठीक हैं। मुझे मंजूर हैं। चलिए।
रिक्शावालाः- आपका सामान ला दो, मैं पीछे डिक्की में रख देता हूं।
सवारीः- मेरे पास सिर्फ ये छोटा सा थैला हैं। जिसे में हाथ में ही रखता हूं, और कोई सामान नहीं हैं। आपको कष्ट करने की जरूरत नहीं हैं।
रिक्शावालाः- लो , आ गया चाँदनी चौक, कहां तक जाना है.
सवारीः- बस, यहीं पार्क कर दो। मैं जल्दी ही आने की कोशिश करूगा।
Answer:
I hope it helps you.....