Hindi, asked by khyatinaik3618, 11 months ago

Rikshe wala aur sawari ke beech samvad

Answers

Answered by himanshubaranwal068
0

Answer:

सवारीः- भाई साहब, मुझे चाँदनी चौक जाना हैं। कितना किराया लोगे।

रिक्शावालाः- देखिए साहब, किराया मीटर के हिसाब से देना हैं। यह सरकार द्वारा तय दरें हैं। सवारीः- ठीक है। मीटर के हिसाब से ही सही हैं। मुझे वहां किसी काम से जाना हैं और वापस भी लौटना हैं। वहां रूकने का कितना पैसा लोगे

रिक्शावालाः- यदि आप 30 मिनिट से ज्यादा रूकते हैं तो प्रति घण्टे आपको एक सौ रूपयें की दर से देना होंगा।

सवारीः- ठीक हैं। मुझे मंजूर हैं। चलिए।

रिक्शावालाः- आपका सामान ला दो, मैं पीछे डिक्की में रख देता हूं।

सवारीः- मेरे पास सिर्फ ये छोटा सा थैला हैं। जिसे में हाथ में ही रखता हूं, और कोई सामान नहीं हैं। आपको कष्ट करने की जरूरत नहीं हैं।

रिक्शावालाः- लो , आ गया चाँदनी चौक, कहां तक जाना है.

सवारीः- बस, यहीं पार्क कर दो। मैं जल्दी ही आने की कोशिश करूगा।

Answered by itsme1233
1

answer:

sawari-bhaiyaa gandhi nagar tak chalogae?

rikshewala-ji madam

sawari-kitne paise loge?

rikshewala-100 rupaye

sawari-bhaiya hum to 60 rupaye denge

rikshawala-nahin madam 100 rupaye lagege

sawari-bhaiya 100 rupaye to bahut jayada hain

rikshawala-nahin madam 100 rupaye h lagege

sawari-bhaiyaa hamara to har din ka ana-jana h

sawari- hum to 60 rupaye hi denge

riksha wala-thik h chaliye

hope it helps. mark as brainlist

Similar questions