ऋण का वर्ण विच्छेद
spammers will be reported
Answers
Answer:
wish i know hindi
sorryyyyyyyyyyy
Answer:
ऋ + अन
Explanation:
ऋण' का संधि-विच्छेद ऋ + अनहोगा। इसमें व्यंजन संधि (Vyanjan Sandhi) है। व्यंजन संधि की परिभाषा अनुसार जिन दो वर्णों में संधि होती है, उनमें से पहला वर्ण यदि व्यंजन हो और दूसरा वर्ण व्यंजन अथवा स्वर हो तो जो विकार उत्पन्न होगा, उसे व्यंजन संधि कहते है। व्यंजन संधि को संस्कृत में हल् संधि कहते हैं जैसे– दिक्+अम्बर = दिगम्बर, दिक्+दर्शन = दिग्दर्शन, वाक्+जाल = वाग्जाल, वाक्+ईश = वागीश, दिक्+अंत = दिगंत, दिक्+गज = दिग्गज, ऋक्+वेद = ऋग्वेद, दृक्+अंचल = दृगंचल, प्राक्+ऐतिहासिक = प्रागैतिहासिक, वाक्+दान = वाग्दान, दिक्+भ्रम = दिग्भ्रम, वाक्+हरि = वाग्हरि आदि। संधि विग्रह यानि संधि विच्छेद के अधिकतर सवाल लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे–संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, सब–इंस्पेक्टर्स, रेलवे भर्ती, समूह 'ग', टीईटी, बी.एड, वन विभाग भर्ती आदि में पूछे जाते है।