ऋणमुक्त का समास विग्रह
Answers
Answered by
3
➲ ऋणमुक्त का समास विग्रह इस प्रकार होगा..
ऋणमुक्त ⦂ ऋण से मुक्त
समास भेद ⦂ तत्पुरुष समास
व्याख्या...
➤ ‘तत्पुरुष समास’ की परिभाषा के अनुसार जहाँ पर द्वितीय पद प्रधान होता है, वहाँ पर तत्पुरुष समास होता है।
‘समास’ की परिभाषा के अनुसार दो शब्दों के मिलाकर एक संक्षिप्त रूप देखकर एक नये स्वतंत्र शब्द की निर्माण किया जाता है तो इस मेल को ‘समास’ कहते हैं।
समास के छः भेद होते हैं...
1. अव्ययीभाव समास
2. तत्पुरुष समास
3. कर्मधारण्य समास
4. द्विगु समास
5. द्वंद्व समास
6. बहुव्रीहि समास
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions