ऋषि के आश्रम में हिंसक प्राणी भी फालतू क्यों बन जाते हैं
Answers
¿ ऋषि के आश्रम में हिंसक प्राणी भी पालतू क्यों बन जाते हैं ?
➲ ऋषि के आश्रम में हिंसक प्राणी भी पालतू इसलिए बन जाते हैं क्योंकि ऋषि के आश्रम का वातावरण अहिंसक और सात्विकता से भरपूर था। आश्रम में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। ऋषि के आश्रम में रहने वाले लोग सदाचारी और शांत प्रवृत्ति के लोग होते हैं, जो किसी भी तरह की हिंसा में विश्वास नहीं रखते और सदैव प्रभु चिंतन में लगे रहते हैं। आश्रम के उस पवित्र वातावरण का असर हिंसक प्राणियों पर भी पड़ता है। आश्रम के पवित्र वातावरण के प्रभाव में आकर हिंसक प्राणी भी अपनी हिंसक वृत्ति का त्याग कर देते हैं और पालतू बन जाते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
उत्तर
ऋषि के आश्रम में आकार हिंसक प्राणि भी पालतू इसलिये बन जाते हैं क्योंकि ऋषि के आश्रम में अहिंसा से भरा हुआ महौल होता है। वहा हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होती ।