Science, asked by keshavgargritu2001, 1 year ago

ऋतुओं के आधार पर फसलें कितने प्रकार की होती हैं? उदाहरण सहित बतलाइए।

Answers

Answered by lakshmi2222
4

Answer:

karif ,rabi ,summer crops

Answered by dk6060805
8

Answer:

ऋतुओं के आधार पर फसलें 3 प्रकार की होती हैं

(1)खरीफ- बारिश

(2)रबी-सर्दी

(3)जायद-गर्मी

Explanation:

ऋतुओं के आधार पर फसलें 3 प्रकार की होती हैं|

खरीफ- बारिश

रबी-सर्दी

जायद-गर्मी

खरीफ की फसलों की विशेषताए-

खरीफ की फसलों को पानी की अधिक आवश्यकता होने के कारण ये फसलें वर्षा ऋतु जुलाई-अगस्त में बोई जाती हैं और जाड़े के प्रारंभ में नवंबर में काट ली जाती हैं।

जैसे धान, ज्वार, बाजरा।

रबी की फसलों की विशेषताए-

रबी की फसलों को पानी के अलावा ठंडे मौसम की जरूरत होती है, इसलिए ये फसलें जाड़े के प्रारंभ नवंबर में बोई जाती हैं और गरमी के प्रारंभ में अप्रैल में काट ली जाती हैं।

जैसे गेहूं, चना, मटर, सरसों, आलू आदि|

जायद की फसलों की विशेषताए-

इन फसलों को पानी के अलावा गरम हवा और धूप की भी जरूरत पड़ती है। ये फसलें गर्मी के प्रारंभ में अप्रैल में बोई जाती हैं और वर्षा के प्रारंभ में जुलाई में काट ली जाती हैं।

जैसे करेला, ककड़ी, तरबूज, खरबूज आदि |

Similar questions