ऋतुराज वसंत
15 panktiyan
- In Hindi
Answers
Answer:
वसन्त ऋतु में तापमान में नमी आ जाती है और सभी जगह हरे-भरे पेड़ों और फूलों के कारण चारों तरफ हरियाली और रंगीन दिखाई देता है। वसंत ऋतु के आगमन पर सब लोग वसंत पंचमी का त्यौहार मना खुशियाँ मनाते हैं। वसंत के आने पर सर्दियों का अंत होता है और सब जगह खुशहाली छा जाती है।
Answer:
1. वसन्त ऋतु हम सभी को आनंद देने वाला होता है।
2.भारत में वसन्त ऋतु मार्च, अप्रैल और मई के महीने में आती है।
3.वसन्त ऋतु में तापमान में नमी आ जाती है और सभी जगह हरे-भरे पेड़ों और फूलों के कारण चारों तरफ हरियाली और रंगीन दिखाई देता है।
4. वसंत ऋतु के आगमन पर सब लोग वसंत पंचमी का त्यौहार मना खुशियाँ मनाते हैं।
5.भारत में वसंत ऋतु को सबसे सुहावना मौसम माना जाता है।
6. प्रकृति में सब कुछ सक्रिय होता है और पृथ्वी पर नए जीवन को महसूस करते हैं।
7. वसंत ऋतु सर्दियों के तीन महीने के लम्बे अन्तराल के बाद बहुत सी खुशियाँ और जीवन में राहत लाती है।
8. वसंत ऋतु सर्दियों के मौसम के बाद और गर्मियों के मौसम से पहले, मार्च, अप्रैल और मई के महीने में आती है।
9. ऋतुराज बसंत का आगमन बच्चे, बूढ़े, युवक आदि प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए सुखदायी होता है ।
10. इसके अगमन से पूर्व शरद ऋतु की भीषण ठंड दूर हो जाती है ।
11. शरद ऋतु की कंपन से दूर यह ऋतु सृष्टि में नवीनता का प्रतिनिधि बनकर आती है ।
12. इसके आगमन के समय वातावरण में न विशेष गरमी होती है और न ही ठंड ।
13. हर ओर सुवासित वायु लोगों के मन को आकृष्ट करती है ।
14. बसंत ऋतु के आगमन पर आम के वृक्ष बौर से लद जाते हैं ।
15. चारों ओर कोयल की मधुर कुक सभी का मन मोह लेती है ।
Hope it helps:)