Ritu strav Kyu Hota Hai in hindi
Answers
Answered by
63
मासिक धर्म, महिलाओं के शरीर में होने वाला हार्मोनल परिवर्तन है। जब कोई लड़की किशोरावस्था में पहुंचती है तो उनके अंडाशय इस्ट्रोजन एवं प्रोजेस्ट्रोन नामक हार्मोन उत्पन्न करने लगते हैं। इन हार्मोन की वजह से हर महीने में एक बार गर्भाशय की परत मोटी होने लगती है और वह गर्भ धारण के लिए तैयार हो जाता है। इसी बीच कुछ अन्य हार्मोन अंडाशय को एक अनिषेचित डिम्ब उत्पन्न एवं उत्सर्जित करने का संकेत देते हैं। अधिकतर लड़कियों में यह लगभग 28 दिनों के अन्तराल पर होता है।
Answered by
10
ऋतुस्त्राव निम्नलिखित कारणों से होता है-
Explanation:
आवर्त चक्र के अंतिम दिन से पहले १४वें दिन अंडाशय से अंड मोचित होता है। निषेचित अंड को ग्रहण करने के लिए अंडाशय की भित्ति स्वयं को तैयार करती है। प्रचुर रक्त की कोशिकाओं के विद्यमान होने के कारण गर्भाशय की भित्ति मोटी होती जाती है। निषेचन के न होने की अवस्था में इस परत की आवश्यकता नहीं रहती, इसलिए यह परत टूट कर धीरे-धीरे योनि मार्ग से रुधिर एवं म्यूकस के रूप में निष्कासित होती है। जो रक्त कोशिकाएं भित्ति में फट जाती हैं उनका रक्तस्त्राव होता है जिसमें रक्त के साथ-साथ ऊतक तथा बहुत सारा पानी भी होता है इसे ऋतुस्त्राव कहते हैं। यह २ से ८ दिन तक जारी रहता है। इसके बाद गर्भाशय की भित्ति निषेचित अंड को ग्रहण करने के लिए तैयार करने लगती है।
Similar questions