Hindi, asked by Dangiji, 1 year ago

river is our life esssay in hindi​

Answers

Answered by alhajriazza123
0

Answer:

और आम शब्दों में नहर हूँ मैं -जी ही, नहर या नदी । कहीं भी पहुँ च जाऊँ, वहाँ की धरती, पशु-पक्षी आदि सभी मनुष्यों और खेत-खलिहानों की प्यास बुझा, उनका ताप हर, ठण्डा और फिर कुछ ही देर? में हरा-हारा कर देना मेरा नित्य प्रति का काम है । यह काम करते रहने में ही मेरे जो वन -की सफलता एवं सार्थकता है । मैं नदी जो हूँ . मैं नदी हूँ । आज मेरा जो स्वरूप तुम -सब को दिखाई दे रहा है, वह हमेशा ही ऐसा नहीं था ।

कभी में किसी .खजला हरी और बर्फानी पर्वतशिला की कोख में उसी तरह चुपचाप, अनजान और निजीव-सी पड़ी रहती थी, जैसे माता की कोख में किसी जीव का भूण पड़ा रहा करता हैं । फिर समय आने पर जैसे प्रसव-वेदना से कराह कर नारी एक सन्तान को जन्म दिया करती है, उसी प्रकार पहाड़ी के उस शिलाखण्ड के अन्तराल से एक दिन मेरा जन्म हुआ । जैसे जन्म के बाद उसके रोने से सारा घर-प्रांगण गूँ ज उठा करता है, उसी प्रकार शिलाखण्ड की गोद से मेरे उतरते ही वह सारी घाटी एक प्रकार के मधुर संगीत से, सरस सुरीली स्वर-लहरी की गूँज से जैसे गा उठी ।

idk india langue but i translate soo hope u like it :)

Similar questions