Science, asked by swethasureddy7135, 1 year ago

RO पानी और डिस्टिल्ड पानी में से कौन सा अधिक शुद्ध और पीने लायक है?

Answers

Answered by bhuvaneshwari13
0

प्रश्न के लिए धन्यवाद अश्विन जी।

आपके प्रश्न में दो बातें हैं, एक तो अधिक शुद्ध कौन सा हैं, और दूसरा पीने लायक कौनसा हैं।

डिस्टिल्ड वाटर या डिस्टिल्ड पानी या आसुत जल केमिकल फ्री होता हैं, मतलब इस पानी में किसी प्रकार का केमिकल (टीडीएस लेवल लगभग शून्य होता हैं) नहीं होता हैं, इसलिये यह पानी शुद्ध होता हैं। चूंकि इस पानी मे स्वास्थ्य के लिये आवश्यक कोई भी केमिकल, या मिनरल्स या तत्व नही पाया जाते हैं इसलिये डिस्टिल्ड पानी पीने लायक नही होता हैं।

दूसरी तरफ RO पानी में स्वास्थ्य के लिए आवश्यक मिनरल्स (100 से 150 पीपीएम TDS) होते हैं इसलिए RO का पानी पीने लायक होता हैं ।

अतः डिस्टिल्ड पानी अधिक शुद्ध होता हैं पर लंबे समय तक पीने लायक नही होता हैं, किन्तु रसायन शास्त्र की प्रयोगशालाओं में, लेड एसिड स्टोरेज बैटरी को टॉपअप करने, फॉर्मेसी में औषधि निर्माण आदि में डिस्टिल्ड पानी का प्रयोग किया जाता हैं। वहीं RO पानी को रिवर्स ऑस्मोसिस प्रक्रिया* से इस प्रकार से बनाया जाता है कि इसमें केमिकल्स मिनरल्स 100 से 150 पीपीएम, टीडीएस लेवल में मैंटेन रहें जोकि पीने लायक रहता हैं।

*रिवर्स ऑस्मोसिस प्रक्रिया में जो पानी (RO इनलेट) प्रयुक्त होता हैं उसका टीडीएस लेवल हमेशा फाइनल प्रोडक्ट से अधिक होता हैं। क्योंकि यदि RO इनलेट पानी का टीडीएस लेवल ही 100 से 150 पीपीएम टीडीएस होगा तो RO प्रोसेस की जरूरत ही नही होती हैं, तब सामान्य वाटर प्यूरीफायर से पानी पीने लायक बना लिया जाता हैं, जबकि डिस्टिल्ड वाटर बनाने में टीडीएस लेवल की कोई सीमा नहीं होती हैं।कम टीडीएस लेवल होगा तो डिस्टिल्ड पानी बनाने में ऊर्जा की बचत और उपकरणों की दक्षता तुलनात्मक दृष्टि से बढ़ जाती हैं।


bhuvaneshwari13: mark as brainliest answer
Answered by priyanshibadoni0707
0

RO water is better than distilled water as it is more filtered.

Similar questions