robot's benifits to us answer in hindi
Answers
Answer:
Robot is the device
Explanation:
Robot is useful Or harmful
रोबोट एक ऐसी मशीन है जिसे इंसान नें अपने फायदे के लिए बनाया है |
रोबोट एक ऐसी मशीन है जिसके इंसान की तरह हाथ, पांव, आंख, कान सब कुछ होते है, वह चलता है, बोलता है और सारे काम भी करता है | यह घंटो का काम मिनटों में कर देता है और इससे मनुष्य का काम बहुत आसान हो गया है | यह दिखने बिलकुल हम जैसा है पर गति हमसे से भी अधिक होती है | मानव ही इनका नियंत्रण करते है और सहुलियत के अनुसार ही इसका इस्तेमाल करते है | इसीलिए रोबोट को यांत्रिक कृत्रिम यंत्र भी कहते है | आज के आधुनिक युग में मनुष्य के काम को आसन करने के साथ-साथ वह बड़े से बड़ा काम चुटकियो में कर पा रहा है |
बहुत से होटल पहले से ही सेवियोक कम्पनी के "रिले" रोबोट का उपयोग कर रहे हैं जो मुख्य दरवाजे से मेहमानों के कमरे तक सामान ले जाने के लिए करते हैं l यह स्टार्टअप कम्पनी निकट भविष्य में बुजुर्गों की देखभाल, अस्पतालों और रेस्तरां में काम करने के लिए ऐसे ही रोबोट लाने की योजना बना रहा है ।
रोबोट खाना बना सकता है | क्या आप जानतें है कि मोलेय ने दुनिया की सबसे पहली रोबोटिक रसोई बनाई है | इस रोबोट में ऐसे आटोमेटिक हाथ है जो कि एक मास्टर शेफ की तरह खाने को बना सकते हैं और इसीलिए अलग-अलग खाना बनाने के तरीको को रिकॉर्ड किया गया है | रोबोट की रसोई कच्ची सामग्री के साथ शुरू होती है और iTunes-style library से आप जिस भी खाने का चयन करेंगें उसको यह रोबोट बना सकता है | रोबोट हर तरह का काम करने में सक्षम है वो भी बिना थके बिना रूके |