robot se chalti duniya par kavita
Answers
Answered by
1
Answer:
रोबोट घंटों लगातार काम करता है
और कुछ ही समय में फिर से रीचार्ज हो जाता है
कारखाने से कबाड़खाने तक
रोबोट कहीं नियम नहीं तोड़ता
रोबोट चुपचाप सुनता है उच्चाधिकारियों की सारी बातें
और इजाज़त मिलने पर ही बोलता है
रोबोट बिना किसी विरोध के उन सारी बातों में यकीन कर लेता है
जो उसकी मेमोरी में भरी जाती हैं
रोबोट अपने मालिकों के लिए ढेर सारा पैसा कमाता है
और बदले में उसे सिर्फ़ रीचार्ज और मेन्टीनेन्स मिलता है
रोबोट में भरी जा सकती हैं दुनिया भर की सूचनाएँ
रोबोट कर सकता है दुनिया के सारे काम
रोबोट को इंसान से बेहतर बनाया जा सकता है
रोबोट की मदद लेकर इंसान को बेहतर बनाया जा सकता है
लेकिन रोबोट को कभी इंसान नहीं बनाया जा सकता
क्योंकि रोबोट को दर्द नहीं होता
और अपनी तमाम योग्यताओं के बावजूद
रोबोट महज़ एक सामान भर है
Answered by
1
Answer:
robot se kabhi duniya nahi chalegi
Similar questions