Role of learning in knowledge construction in hindi
Answers
Answered by
0
ज्ञान निर्माण में सीखने की भूमिका
adityachandra:
please mark me as brainlist
Answered by
0
ज्ञान निर्माण में सीखने की भूमिका
ज्ञान का निर्माण तब नहीं किया जा सकता है जब छात्र केवल वही सीखते हैं जो उन्होंने पहले से सीखा है। ज्ञान निर्माण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा छात्र विचारों और समझ को उत्पन्न करते हैं, तो कक्षा निर्देश का ध्यान छात्रों को इस प्रक्रिया को सीखने और अनुभव करने में मदद करता है| स्कूल में छात्रों को यह सिखाया जाता कि कैसे चीजों को सिखा जाता है|
जब हम अपने दिमाग लगा कर चीजों को सीखते है तब हमारी सिखने क्षमता है| सीखने से हमारा दिमाग और तेज़ चलता है|
सिखने की कोई उम्र नहीं होती यह सब हम पर निर्भर करता है की हम कैसे चीजों को सीखते है और उसे उपयोग में लाते है|
Similar questions