Hindi, asked by VishalNath2921, 1 year ago

Role of students in nation building essay in hindi

Answers

Answered by PravinRatta
4

किसी भी देश के निर्माण में इस देश के छात्रों का बहुत बड़ा योगदान होता है। क्योंकि आगे चल कर यही छात्र देश की जिम्मेदारी उठाते हैं।

जो छात्र आज पढ़ाई कर रहे हैं वहीं छात्र जब आगे किसी बड़े पद पर आते हैं या नेता बनते हैं या कोई अन्य काम करते हैं, सभी देश के लिए योगदान ही होता है।

अगर किसी देश को बेहतर बनना है तो उसे अपने नींव यानी छात्रों के विकास पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि यही छात्र देश के भविष्य होते है।

यह छात्रों कि उपयोगिता तथा बुद्धिमत्ता पर निर्भर करता है कि वह आगे देश निर्माण में कैसे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं तथा देश को आगे ले जाते हैं।

Similar questions