rom samrajya me parivarik jeewan ki giravat k kya karan the ?
Answers
Answered by
0
Answer:
एक जंगल में चार हाथी रहते थे। उनमें घनिष्ट मित्रता थी। जंगल का राजा शेर भी
उनसे डरता था। शेर ने उनको मारने की एक तरकीब सोची । उसने लोमड़ी को बुलाया और कहा
"किसी न किसी प्रकार इन हाथियों की मित्रता का अन्त कर दो', फिर हम एक एक करके उनको
मार डालेंगे।" लोमड़ी सबसे बड़े हाथी के पास गई और उससे बोली, "तुम जंगल के सबसे बड़े
हाथी हो, फिर भी तुम्हारे साथी तुम्हारा उतना आदर नहीं करते जिसके तुम अधिकारी हो । मेरे
साथ चलो। मैं तुम्हारा शेर से परिचय कराऊँगी। उससे मिलकर तुम प्रसन्न होगे।"
इन खुशामदी शब्दों को सुनकर हाथी समझ गया कि दाल में कुछ काला है। उसने
लोमड़ी को अपनी सूंड में पकड़ लिया और पैरों के तले कुचल दिया।
Similar questions