Hindi, asked by noorbali102, 1 year ago

rose eassy in hindi very nice

Answers

Answered by hjp
0

गुलाब फूलों का राजा है इसका रूप और सुगंध मन को मोह लेती है। यह सुंदर सा फूल ना जाने हमारे क्तिने कामों में काम आता है। गुलाब एक ऐसा फूल है जो दवाओं के इस्तेमाल में , सुगन्धि के लिए और पूजा के लिए प्रयोग किया जाता है। इसीलिए इस फूल की महत्ता को देखते हुए हर वर्ष 22 सितम्बर को गुलाब दिवस मनाकर इसका आभार प्रगट किया जाता है।


गुलाब का फूल (Rose Flower) कंटीली झाडी पर लगता है गुलाब की बहुत सारी किस्में पायी जाती हैं। इसके इलावा गुलाब का फूल बहुत सारे रंगों में पाया जाता है लाल ,पीला गुलाबी और काला। गुलाब भारत का फूल है और यह ईरान देश में भी पाया जाता है।


गुलाब की पंखुड़ियों से गुलाबजल , इत्र आदि तैयार किये जाते हैं। इसके इलावा गुलाब से गुलुकन्द भी बनाया जाता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है।


गुलाब का पौधा खुली हवादार जगह में उगता है इसे धूप और पानी की जरूरत पडती है। कई महीनों के पश्चात गुलाब के पौधे पर बहुत सारे सुंदर -सुंदर फूल खिलते हैं भला गुलाब का फूल किसे अच्छा नहीं लगता इसीलिए यह फूलों का राजा है।

hope it help!


Similar questions