rose per either line
Answers
गुलाब
गुलाब का फूल बड़ा ही सुंदर फूल होता है। कई रंगो में यह फूल खिलते है। लोग गुलाब के फूल के पौधे अपने आंगन में लगाते है और कई लोग इन्हें गमलों में उगाते है। लेकिन दोनों ही सूरतों में यह आपके आँगन की शोभा बढ़ाते हैं। गुलाब का फूल सुंदरता और कोमलता के लिये प्रसिद्ध है, इसलिए लोग छोटे बच्चों की उपमा गुलाब के फूल से देते हैं। पंडित जवाहर लाल नेहरू जिन्हें हम चाचा नेहरू कहते हैं, उन्हें भी गुलाब के फूल बहुत पसंद थे। अपनी कोट में वह हमेशा गुलाब का फूल लगाते थे।
गुलाब के फूल का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। गुलाब के फूलों को भगवान की पूजा में तथा बुके बनाने में इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा गुलाब कि पंखुड़ियों का इस्तेमाल गुलकंद, गुलाब जल, इत्र, बनाने में किया जाता है। और इनका इस्तेमाल मिठाइयों को तथा शीतल पेय पदार्थों को सजाने में भी किया जाता है तथा सुगंधित साबुन और सौंदर्य सामग्री बनाने में इनका प्रयोग किया जाता है। गुलाब में विटामिन काफ़ी मात्रा में पाया जाता है और गुलाब में कई औषधीय गुण भी होते हैं और इसलिए गुलाब के फूलों का इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधियाँ बनाने में किया जाता है।
इसलिए गुलाब के फूल के इन्हीं विशेषताओं के कारण ही गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है और यह फूल मुझे बहुत पसंद है।