rozgar ki nai sambhavnay
Answers
Answer:
मुंगेर । कोरोना संकट से कृषि प्रक्षेत्र को उबारने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक लाख करोड़ की घोषणा से बिहार में भी आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के साथ ही शहद, सब्जी,दूध,मछली उत्पादन ,स्थानीय उपज और औषधीय खेती को बढ़ावा देने व पशुओं के शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान को सफलता मिलेगी। यह बातें भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने कही। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार के सभी भाजपा जिलाध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग में बताया कि 10 हजार करोड़ से माइक्रो ़फूड इंटरप्राइजेज को बढ़ावा देने की घोषणा से पूरे विश्व में मखाना उत्पादन में अव्वल बिहार को विशेष लाभ मिलना तय है। क्योंकि पूरी दुनियां में बिहार के मखाना की जबरदस्त मांग है। इसमे बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूरों का पुनर्वास होगा। मखाना के साथ -साथ कतरनी चावल, चूड़ा व मिर्चा का उत्पादन उसके प्रोसेसिग सेंटर्स व मार्केटिग की वृहद योजना का लाभ भी प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास व रोजगार को ध्यान में रख कर किया जाना तय है। इस पसकेज में एक लाख करोड़ की राशि को कोल्ड स्टोरेज, कोल्ड चेन, खद्यान्न भंडारण का पूरे बिहार में संजाल बिछाने में खर्च किया जाएगा क्योंकि बिहार में इसकी कमी के कारण किसानों को अपने उत्पादन का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा था। पैकेज में 4000 करोड़ की राशि से गंगा के तटवर्ती 800 हेक्टर की भूमि को औषधीय खेती के लिए काफी उपयुक्त मानते हुए उसकी खेती व मार्केटिग को बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के कुछ अनावश्यक प्रावधानों को विलोपित कर खुदरा व थोक किराना दुकानदारों को भी राहत पहुंचाने का कार्य किया है ।