rudy कब बुराइयों का रूप धारण कर लेती है उन से छुटकारा कैसे पाया जा सकता है तातारा वामीरो पाठ के आधार पर लिखिएI
Answers
O रुढ़ि कब बुराइयों का रूप धारण कर लेती है उन से छुटकारा कैसे पाया जा सकता है ताताँरा-वामीरो पाठ के आधार पर लिखिएI
► रुढ़ि जब बंधन बन जाए तो वह बुराई का रूप धारण कर लेती हैं। ऐसी स्थिति में उनका टूट जाना ही अच्छा होता है।
रुढ़ियां मानव की सहूलियत के लिए बनाई जाती हैं। परिवर्तन संसार का नियम है और समय में निरंतर परिवर्तन होता रहता है। आवश्यक नहीं कि कोई भी मान्यता या परंपरा जो 50 साल पहले प्रासंगिक थी वह आज भी प्रासंगिक हो। इसलिए किसी भी प्राचीन परंपरा या रुढ़ि को हमेशा ढोते रहना बोझ के समान बन जाता है। समय के साथ संसार में नित्य होने वाले नए परिवर्तन को स्वीकारना चाहिए और पुरानी अनुपयोगी एवं अप्रसांगिक परंपराओं और रूढ़ियों को त्याग देना चाहिए। यही विकास का प्रतीक है। अगर हम जबरदस्ती अपनी प्राचीन परंपराओं को अनावश्यक रूप से ढोते रहेंगे तो वैसी रुढियां हमारे लिये बोझ के सामान बन जाती हैं और यह रूढ़ियां हमारे लिए सहूलियत नहीं बल्कि असुविधा पैदा करती हैं। इसलिए रुढ़ियां जब बुराई और बोझ बनने लगे तो उनसे छुटकारा पाया जाना ही अच्छा होता है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
(ग) 'तताँरा - विमारो' कथा के माध्यम से क्या संदेश दिया गया है ?
https://brainly.in/question/14564977
═══════════════════════════════════════════
(ग) तताँरा अपनी कमर में सदैव तलवार क्यों बाँधे रखता था ?
https://brainly.in/question/14562794
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○