Hindi, asked by xxxxx7527, 10 months ago

rupaye mangwane Hetu pitaji ko Patra​

Answers

Answered by Anonymous
38

Answer:

---------------------------------------------------------------

आदरणीय पिताजी,✔️

मैं यहां पर सकुशल होकर रहकर आपकी कुशलता ईश्वर से शुभ चाहता हूॅ। आपसे निवेदन है कि मेरी मासिक परीक्षा आगामी माह होगी। मेरे अंग्रेजी विषय के अध्यापक ने मुझे सुझाव दिया है कि मैं उसके लिए तीन व्याकरण की पुस्तकें क्रय कर लूॅ।

अतः निवेदन है कि इस पद में मुझे 500/- शीघ्र भेज दीजिए ताकि मैं उन पुस्तकों को समय से खरीद सकूॅ।

माताजी को सादर प्रणाम और रेणु को प्यार।

आपका स्नेहकांक्षी पुत्र,✔️

रामपाल✔️✌️

[I hope help ✔️✌️❤️

Answered by rakhister80
1

कमरा नम्बर - 15

भाई परमानंद छात्रवास

गोरखपुर

13 अक्टूबर , 2020

आदरणीय पिता जी

सादर प्रणाम!

आपका पत्र मिला। घर का समाचार मालूम हुआ।

आपसे अनुरोध है कि शीघ्र ही चार हजार रुपये भेजने का कष्ट करे। सर्दियों के लिए स्वेटर, ब्लेजर और जुर्बे आदि खरीदने हैं। इसके साथ ही त्रेमासिक फीस भी देनी है।

मैं मन लगाकर पढ़ रही हूं। आप मेरी पढ़ाई की चिंता न करे। माता जी को मेरा प्रणाम कहियेगा। ___ को प्यार।

आपकी प्यारी बेटी

__________

Similar questions