Hindi, asked by anjalikumarri7105, 1 month ago

rus ka mahatav nibandh

Answers

Answered by bishtbarkha533
1

दिसम्बर, 1991 में भूतपूर्व सोवियत संघ का विघटन हो गया तथा 15 नए राष्ट्रों का उदय हुआ । तीन बाल्टिक राज्यों- एस्तोनिया, लातविया और लिथुआनिया को छोड़कर शेष 12 राज्यों ने स्वतंत्र राज्यों का एक राष्ट्रकुल (CIS) बना लिया है, जिसका मुख्यालय बेलारूस की राजधानी मिंस्क में है ।

इन देशों में रूस, कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिजिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, जार्जिया, आर्मेनिया, अजरबैजान, माल्दोविया, यूक्रेन, बेलारूस शामिल हैं ।जार्जिया, आर्मेनिया व अजरबैजान को संयुक्त रूप से ‘काकेशस राज्य’ कहा जाता है । पूर्व सोवियत संघ का 76% भू-भाग अब भी रूस में शामिल है । यह दो महाद्वीपों में विस्तृत विश्व का विशालतम देश है । पश्चिम में बाल्टिक सागर से लेकर पूर्व में प्रशांत महासागर तक इसका फैलाव 9,000 किमी. क्षेत्र में है । यहाँ 11 समय-क्षेत्र (Time-Zones) हैं ।उत्तर में आर्कटिक महासागर से लेकर दक्षिण में काकेशस पर्वत श्रेणी के मध्य 4,500 किमी. की दूरी में इसका विस्तार है । यूराल पर्वत, यूराल नदी और कैस्पियन सागर इस देश को यूरोपीय और एशियाई भागों में बाँटते हैं । काकेशस पर्वत रूस के दक्षिणी-पश्चिमी भाग में काला सागर और कैस्पियन सागर के बीच फैले हैं । ‘एल्ब्रुश’ रूस का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है । यह काकेशस पर्वत में है ।ओब, येनेसी, लीना, अमूर, वोल्गा और डॉन इस देश की बड़ी नदियाँ हैं । लीना, पेचोरा, येनेसी नदियाँ आर्कटिक महासागर में गिरती हैं । ये नदियाँ जाड़े में जम जाती हैं, जिससे मुहाने के निकट दलदल बन जाता है । रूस के पश्चिमी मैदान में वोल्गा और डॉन नदियों को डॉन नहर में मिला दिया गया है । यह उपजाऊ मैदान है तथा ‘रूस का हृदय स्थ ‘ कहलाता है ।

Similar questions