Hindi, asked by soniya5633, 11 months ago

ruthuvo ke niyantran mein Parvat Kaise Sahayak Hote Hain​

Answers

Answered by MotiSani
27

प्रश्न होना चाहिए "ऋतुओं के नियंत्रण में पर्वत कैसे सहायक हैं"

इस प्रश्न का उत्तर है:

ऋतुएं बदलने के लिये एक नहीं अनेकों बातें महत्वपूर्ण होती हैं जैसे हवा का रुख, हवा में नमी, तापमान, आदि और इन में से कुछ बदलाव पर्वतों द्वारा बदले जा सकते हैं।

पर्वतों की उंचाई के कारण अत्याधिक सर्द हवाएं रुक जाती हैं, जिसके कारण सर्दियों के मौसम में अत्याधिक ठंड होने से बची रहती है। बारिशके मौसम में भी पर्वतों की अहम भूमिका होती है क्योंकि जल से भरे बादल पर्वतों से टकरा कर वर्षा करते हैं।

इन सब कारणों से पर्वत ऋतुओं के नियन्त्रण में सहायक होते हैं।

Similar questions