Social Sciences, asked by jpihu087, 8 months ago

S) भारत में बालू के डिब्बे किस राज्य में पाए जाते है

Answers

Answered by shreya67764
1

पटना : राज्य में बालू व पत्थर की बिक्री हेतु सरकार ने दाम तय कर दिये हैं. खनन विभाग ने पीला या लाल बालू के लिए 900 रुपये प्रति सौ सीएफटी तय किया है, जबकि सफेद बालू की कीमत 500 रुपये प्रति सौ सीएफटी निर्धारित हुई है. विभाग ने पत्थर के भी दाम तय किये हैं.

हालांकि पत्थर का दाम विभिन्न जिले में अलग-अलग रखा गया है. शेखपुरा जिले में बोल्डर के दाम 448 प्रति टन, औरंगाबाद में 463 रुपये प्रति टन, बांका में 425 रुपये प्रति टन, गया में 513 रुपये प्रति टन व नवादा में 4488 रुपये प्रति टन निर्धारित हुआ है. प्रस्तावित आपूर्ति दर के बाद हुई सुनवाई के बाद दाम तय हुआ है.

Similar questions